लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 शिक्षाशास्त्र

बीए सेमेस्टर-2 शिक्षाशास्त्र

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2726
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बीए सेमेस्टर-2 शिक्षाशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।

1. ब्रिटिश शासन का अन्त कब हुआ?
(a) 1945 ई. में
(b) 1946 ई. में
(c) 1947 ई. में
(d) 1948 ई. में

2. भारतवर्ष को स्वतन्त्रता प्राप्त हुई -
(a) 1946 ई. में
(b) 1947 ई. में
(c) 1948 ई. में
(d) 1950 ई. में

3. भारत में विश्वविद्यालय की स्थिति पर किसने विचार किया?
(a) सरकार ने
(b) केन्द्रीय शिक्षा सलाहकार परिषद ने
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

4. भारत में विश्वविद्यालयी शिक्षा का स्तर सुदृढ़ करने के लिए कौन-सी परिषद ने विचार किया?
(a) केन्द्रीय शिक्षा सलाहकार परिषद ने
(b) सरकार ने
(c) अन्तर्विश्वविद्यालय परिषद ने
(d) उपरोक्त (a) व (c) दोनों

5. सर ज़ॉन सार्जेन्ट ने केन्द्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड के समक्ष कब अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की?
(a) सन् 1940 ई. में
(b) सन् 1942 ई. में
(c) सन् 1944 ई. में
(d) सन् 1946 ई. में

6. केन्द्रीय शिक्षा विभाग को एक स्वतन्त्र इकाई का रूप किसने प्रदान किया?
(a) सर सार्जेन्ट ने
(b) भारत सरकार ने
(c) राधाकृष्णन् ने
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

7. केन्द्र सरकार ने प्रान्तीय सरकारों को आर्थिक सहायता कब प्रदान की?
(a) 1945-46 ई. में
(b) 1946-47 ई. में
(c) 1947-48 ई. में
(d) 1948-49 ई. में

8. केन्द्र सरकार ने सार्जेन्ट योजना के सुझाव को स्वीकार करके 1945 ई. में किसका गठन किया?
(a) शिक्षा योजनालय का
(b) पॉलीटेक्निक कॉलेज का
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

9. विश्वविद्यालय अनुदान समिति का गठन कब हुआ?
(a) सन् 1944 ई. में
(b) सन् 1945 ई. में
(c) सन् 1946 ई. में
(d) सन् 1947 ई. में

10. स्वतन्त्र भारत में भारतीय संविधान कब लागू हुआ?
(a) 1946 ई. में
(b) 1947 ई. में
(c) 1948 ई. में
(d) 1950 ई. में

11. यह किस अनुच्छेद में है कि किसी भी नागरिक को केवल धर्म, प्रजाति, जाति, भाषा के आधार पर किसी भी शिक्षा संस्था में प्रवेश लेने से वंचित नहीं किया जाएगा?
(a) अनुच्छेद 29 (1) में
(b) अनुच्छेद 29 (2) में
(c) अनुच्छेद 30 (1) में
(d) अनुच्छेद 30 (2) में

12. संविधान के प्रारम्भ से दस वर्ष की अवधि में 14 वर्ष आयु पूरी करने पर निःशुल्क व अनिवार्य शिक्षा दी जाएगी यह किस अनुच्छेद के अन्तर्गत है?
(a) अनुच्छेद 45 के
(b) अनुच्छेद 46 के
(c) अनुच्छेद 47 के
(d) अनुच्छेद 48 के

13. मानवाधिकार घोषणा पत्र के किस अनुच्छेद में प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार दिया गया है -
(a) अनुच्छेद 24 में
(b) अनुच्छेद 25 में
(c) अनुच्छेद 26 में
(d) अनुच्छेद 27 में

14. "किसी भी व्यक्ति को दास नहीं बनाया जा सकता है।' यह किस अनुच्छेद में है?
(a) अनुच्छेद (2) में
(b) अनुच्छेद (3) में
(c) अनुच्छेद (4) में
(d) अनुच्छेद (5) में

15. संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा मानवाधिकार आयोग की घोषणा कब की गई?
(a) 1943 ई. में
(b) 1945 ई. में
(c) 1946 ई. में
(d) 1948 ई. में

16. मानवाधिकार दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है
(a) 3 दिसम्बर को
(b) 5 दिसम्बर को
(c) 10 दिसम्बर को
(d) 15 दिसम्बर को

17. मानवाधिकार घोषणा-पत्र के किस अनुच्छेद में प्रत्येक नागरिक को शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार दिया गया है?
(a) अनुच्छेद (24) में
(b) अनुच्छेद (25) में
(c) अनुच्छेद (26) में
(d) अनुच्छेद (27) में

18. राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग का मुख्यालय स्थित है
(a) मुम्बई में
(b) नई दिल्ली में
(c) चेन्नई में
(d) कोलकाता में

19. भारतीय संविधान को लागू करते समय नागरिकों के लिए कितने प्रकार के मौलिक अधिकारों को निर्दिष्ट किया गया था?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8

20. भारतीय संविधान में नागरिकों के लिए मौलिक अधिकारों का विचार निम्नलिखित में से किससे लिया गया?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका से
(b) ग्रेट ब्रिटेन से.
(c) कनाडा से
(d) आस्ट्रेलिया से

21. एकात्मक और संघात्मक विश्वविद्यालयों की सीनेट में कितने सदस्यों से अधिक सदस्य नहीं होगें?
(a) 50 सदस्य
(b) 60 सदस्य
(c) 70 सदस्य
(d) 100 सदस्य

22. भारत के संविधान में सम्पत्ति के मूल अधिकार को कब वापस लिया गया?
(a) सन् 1975 में
(b) सन् 1977 में
(c) सन् 1976 में
(d) सन् 1978 में

23. प्रत्येक भारतीय नागरिक को मौलिक अधिकार प्रदान किये गये?
(a) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
(b) उच्चतम न्यायालय द्वारा
(c) भारतीय संविधान द्वारा
(d) संसद द्वारा

24. भारतीय संविधान के अनुसार किस आयु तक के बालकों के लिए निःशुल्क व अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान है?
(a) 10 वर्ष
(b) 12 वर्ष
(c) 15 वर्ष
(d) 14 वर्ष

25. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51 (क) में वर्णित है -
(a) नीतिनिर्देशक
(b) मौलिक अधिकार
(c) मौलिक कर्त्तव्य
(d) इनमें से कोई नहीं

26. भारतीय संविधान में समानता का अधिकार निर्दिष्ट है -
(a) अनुच्छेद 14-18 में
(b) अनुच्छेद 19-22 में
(b) अनुच्छेद 23-24 में
(d) अनुच्छेद 25-28 में :

27. भारतीय संविधान में शिक्षा को समवर्ती सूची में लाया गया-
(a) सन् 1962 में
(b) सन् 1971 में
(c) सन् 1976 में
(d) सन् 1992 में

28. भारतीय संविधान का अनुच्छेद-32 निम्न में से कौन-सा अधिकार प्रदान करता है?
(a) स्वतन्त्रता का अधिकार
(b) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(c) धर्म की स्वतन्त्रता का अधिकार
(d) संवैधानिक उपचारों के विरुद्ध अधिकार

29. अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा का प्रावधान किया गया था?
(a) अनुच्छेद 41 में
(b) अनुच्छेद 42 में
(c) अनुच्छेद 43 में
(d) अनुच्छेद 45 में

30. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21-A, 28, 29, 30 और 45 किससे सम्बन्धित है?
(a) शिक्षा से
(b) धर्म से
(c) आर्थिक हितों से
(d) कर्तव्यों से

31. भारतीय संविधान में जोड़े गये अनुच्छेद 21 (क) का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किसके साथ है?
(a) उच्च शिक्षा
(b) तकनीकी शिक्षा
(c) माध्यमिक शिक्षा
(d) प्राथमिक शिक्षा

32. निम्नलिखित में से कौन मूल अधिकारों का सजग प्रहरी है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) महान्यायवादी
(d) उच्चतम न्यायालय

33. अनुसूचित जाति/जनजाति के नागरिकों की सुरक्षा का अधिकार किस अनुच्छेद में है?
(a) अनुच्छेद 29 (1) में
(b) अनुच्छेद 29 (2) में
(c) अनुच्छेद 30 (1) में
(d) अनुच्छेद 46 में

34. उच्च शिक्षा का पुनर्गठन करने के लिए भारत सरकार के समक्ष एक शिक्षा आयोग नियुक्त करने का प्रस्ताव किसने रखा?
(a) अन्तर्विश्वविद्यालय परिषद ने
(b) केन्द्रीय शिक्षा सलाहकार ने
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

35. भारत सरकार ने विश्वविद्यालय आयोग की नियुक्ति कब की?
(a) नवम्बर 1948 में
(b) दिसम्बर 1950 में
(c) नवम्बर 1947 में
(d) दिसम्बर 1949 में

36. विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
(a) डॉ. राधाकृष्णन्
(b) विलियम हण्टर
(c) सर कोठारी
(d) सर मुदालियर

37. विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग को किस नाम से जाना जाता है?
(a) कोठारी आयोग
(b) मुदालियर आयोग
(c) हण्टर आयोग
(d) राधाकृष्णन आयोग

38. विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग के सचिव कौन थे?
(a) डॉ. ताराचन्द
(b) आर्थर ई. मारगन
(c) डॉ. निर्मल कुमार सिद्धान्त
(d) डॉ. जाकिर हुसैन

39. राधाकृष्णन् आयोग ने अपना प्रतिवेदन कब रखा
(a) 25 अगस्त, 1948 को
(b) 25 अगस्त, 1949 को
(c) 25 सितम्बर, 1948 को
(d) 25 सितम्बर, 1950 को

40. राधाकृष्णन् आयोग ने विश्वविद्यालय शिक्षा के सुधार के लिए क्या सिफारिश की थी?
(a) ऐसे व्यक्तियों का निर्माण हो जो राजनीति, प्रशासन का नेतृत्व करे
(b) दूरदर्शिता, साहसी और बुद्धि का विकास करे
(c) व्यक्ति और समाज के समायोजन की नवीन विधियों की खोज करे
(d) उपर्युक्त सभी

41. आयोग के अनुसार विश्वविद्यालयों में कितने दिन का वर्ष में कार्य दिवस रखा गया?
(a) 120 दिन का
(b) 160 दिन का
(c) 150 दिन का
(d) 180 दिन का

42. आयोग द्वारा स्नातक कोर्स की अवधि रखी गई?
(a) 2 वर्ष
(b) 3 वर्ष
(c) 4 वर्ष
(d) 5 वर्ष

43. पी.एच.डी. की डिग्री प्राप्त करने के लिए शोध कार्य की अवधि कितने वर्ष हो?
(a) 2 वर्ष
(b) 3 वर्ष
(c) 4 वर्ष
(d) 5 वर्ष

44. अनुसंधान विश्वविद्यालय का प्रमुख कर्तव्य क्या है?
(a) पर्याप्त संख्या में शोध वृत्तियाँ उपलब्ध हो।
(b) छात्रों के मार्गदर्शन के लिए शिक्षकों की व्यवस्था हो।
(c) शोध कार्य के लिए विभागों की सहायता की जाए।
(d) उपर्युक्त सभी

45. ऊँचे स्तर के शोध कार्य के लिए कौन-सी डिग्री दी जाए?
(a) डी. लिट
(b) डी. यस. सी
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

46. 1960-61 ई. तक कितने विश्वविद्यालय स्थापित हुए?
(a) 20 विश्वविद्यालय
(b) 30 विश्वविद्यालय
(c) 40 विश्वविद्यालय
(d) 45 विश्वविद्यालय

47. भारत सरकार ने ग्रामीण उच्चतर समिति की स्थापना कब की?
(a) 1950 ई. में
(b) 1952 ई. में
(c) 1951 ई. में
(d) 1954 ई. में

48. "यदि विश्वविद्यालय शिक्षा में सुधार का सबसे बड़ा विषय कोई है तो वह परीक्षा है।" यह कथन किसने कहा?
(a) सरकार ने
(b) आयोग ने
(c) राज्य ने
(d) इनमें से कोई नहीं

49. कमीशन ने विश्वविद्यालय में कितने छात्रों की संख्या निश्चित की?
(a) 2000 छात्र
(b) 3000 छात्र
(c) 4000 छात्र
(d) 5000 छात्र

50. विश्वविद्यालय से सम्बन्धित महाविद्यालयों की संख्या होनी चाहिए -
(a) 1000 छन
(b) 1200 छञ
(c) 1400 छ
(d) 1500 छ

51. माध्यमिक स्तर पर छात्रों को कौन सी भाषाएँ पढ़ायी जाएँ?
(a) राष्ट्रभाषा
(b) क्षेत्रीय भाषा
(c) अंग्रेजी भाषा
(d) इनमें से सभी

52. विश्वविद्यालय में शिक्षक का सप्ताह में कितने घण्टों का अध्यापन कार्य हो?
(a) 10 घण्टे
(b) 11 घण्टे
(c) 15 घण्टे
(d) 18 घण्टे

53. कमीशन के अनुसार विश्वविद्यालय में जूनियर व सीनियर शिक्षकों का क्या अनुपात होना चाहिए?
(a) 2:1 अनुपात
(b) 4:3 अनुपात
(c) 5:4 अनुपात
(d) 4:6 अनुपात

54. "हमें विश्वास है कि यदि हमें विश्वविद्यालय शिक्षा में केवल एक सुधार देने को कहा जाए तोवह परीक्षाओं का होना चाहिए।' यह किसने कहा?
(a) आयोग ने
(b) विश्वविद्यालय ने
(c) केन्द्र ने
(d) समिति ने

55. राज्य के राज्यपाल को विश्वविद्यालय में कौन सा पद प्राप्त है?
(a) उपकुलपति
(b) सीनेट
(c) कुलपति
(d) परिषद

56. पूर्णकालिक और कार्यकारिणी की संस्तुति पर राज्यपाल द्वारा किसकी नियुक्ति होती है?
(a) सीनेट
(b) कुलपति
(c) उपकुलपति
(d) इनमें से कोई नहीं

57. एकात्मक और संघात्मक विश्वविद्यालयों की कार्यकारिणी परिषद में अधिकतम कितने सदस्य होते है?
(a) 10 सदस्य
(b) 15 सदस्य
(c) 18 सदस्य
(d) 20 सदस्य

58. एकात्मक विश्वविद्यालय की शैक्षिणिक परिषद में कितने सदस्य होते हैं?
(a) 20 सदस्य
(b) 30 सदस्य
(c) 40 सदस्य
(d) 50 सदस्य

59. विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग में कौन-कौन से सदस्य शामिल थे?
(a) डॉ. जेम्स एफ. डफ
(b) डॉ. आर्थिरई
(c) डॉ. जाकिर हुसैन
(d) इनमें से सभी

60. किसने कहा था कि शिक्षक राष्ट्र के भविष्य के निर्माता हैं?
(a) डॉ. राधाकृष्णन्
(b) स्वामी विवेकानन्द
(c) हुमायूँ कबीर
(d) जवाहर लाल नेहरू

61. भारत में शिक्षा को समवर्ती सूची में लाने वाला संविधान संशोधन है :
(a) चालीसवाँ
(b) ब्यालीसवाँ
(c) चवालीसवाँ
(d) छयालीसवाँ

62. मानवाधिकार की सार्वभौम घोषणा कब हुई?
(a) 1914
(b) 1920
(c) 1937
(d) 1948

63. संविधान की धारा 15 का सम्बन्ध है.
(a) धर्म के आधार पर राज्य द्वारा भेदभाव का निषेध
(b) निर्वाचन क्षेत्र का निर्धारण
(c) अनुसूचित जाति की शिक्षा
(d) प्रवेश के नियम

64. राज्य द्वारा संचालित किसी शिक्षा संस्था में धर्म, जाति या भाषा के आधार पर प्रवेश से इन्कार संविधान की किस धारा के अन्तर्गत नहीं किया जा सकता?
(a) धारा 15
(b) धारा 29 (2)
(c) धारा 18 (2)
(d) धारा 30

65. निम्नलिखित में से कौन सा आदर्श संविधान की भूमिका में बाद में जोड़ा गया?
(a) स्वतंत्रता
(b) धर्मनिरपेक्षता
(c) समानता
(d) बन्धुत्व

66. निम्नलिखित में से कौन सा उपाय असमानता को दूर करने के लिये प्रभावी नहीं है?
(a) पूरक शिक्षा
(b) नया विश्वविद्यालय खोलना
(c) माध्यमिक विद्यालयों में वृद्धि
(d) शिक्षा शुल्क में वृद्धि

67. राष्ट्रीय साक्षरता मिशन कब स्थापित हुआ?
(a) 1950
(b) 1956
(c) 1975
(d) 1988

68. भारतीय संविधान की धारा 25 सम्बन्ध है:
(a) धर्म परिवर्तन से
(b) धर्म की शिक्षा से
(c) धार्मिक स्वतंत्रता से
(d) धार्मिक शिक्षा के निषेध से

69. चतुर्थ पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य है :
(a) पूर्व के कार्यों को समेकित करना
(b) परिमाणात्मक सुधार करना
(c) विद्यालयों की संख्या बढ़ाना
(d) अंग्रेजी पुस्तकों का प्रकाशन

70. संविधान की धारा 45 का सम्बन्ध है :
(a) केन्द्रीय विश्वविद्यालयों से
(b) राज्यों की उच्च शिक्षा से
(c) अनिवार्य निःशुल्क सार्वभौम शिक्षा से
(d) माध्यमिक शिक्षा से

71. शिक्षा को संविधान की सूची में कब रखा गया?
(a) 1949
(b) 1950
(c) 1971
(d) 1976

72. प्राचीन काल का सर्वप्रथम विश्वविद्यालय कौन-सा था?
(a) तक्षशिला
(b) नालन्दा
(c) वल्लभी
(d) विक्रमशिला

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

    अनुक्रम

  1. अध्याय - 1 वैदिक काल में शिक्षा
  2. महत्वपूर्ण तथ्य
  3. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  4. उत्तरमाला
  5. अध्याय - 2 बौद्ध काल में शिक्षा
  6. महत्वपूर्ण तथ्य
  7. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  8. उत्तरमाला
  9. अध्याय - 3 प्राचीन भारतीय शिक्षा प्रणाली पर यात्रियों का दृष्टिकोण
  10. महत्वपूर्ण तथ्य
  11. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  12. उत्तरमाला
  13. अध्याय - 4 मध्यकालीन शिक्षा
  14. महत्वपूर्ण तथ्य
  15. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  16. उत्तरमाला
  17. अध्याय - 5 उपनिवेश काल में शिक्षा
  18. महत्वपूर्ण तथ्य
  19. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  20. उत्तरमाल
  21. अध्याय - 6 मैकाले का विवरण पत्र - 1813-33 एवं प्राच्य-पाश्चात्य विवाद
  22. महत्वपूर्ण तथ्य
  23. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  24. उत्तरमाला
  25. अध्याय - 7 वुड का घोषणा पत्र - 1854
  26. महत्वपूर्ण तथ्य
  27. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  28. उत्तरमाला
  29. अध्याय - 8 हण्टर आयोग
  30. महत्वपूर्ण तथ्य
  31. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  32. उत्तरमाला
  33. अध्याय - 9 सैडलर आयोग
  34. महत्वपूर्ण तथ्य
  35. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  36. उत्तरमाला
  37. अध्याय - 10 वर्धा आयोग
  38. महत्वपूर्ण तथ्य
  39. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  40. उत्तरमाला
  41. अध्याय - 11 राधाकृष्णन आयोग
  42. महत्वपूर्ण तथ्य
  43. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  44. उत्तरमाला
  45. अध्याय - 12 मुदालियर आयोग
  46. महत्वपूर्ण तथ्य
  47. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  48. उत्तरमाला
  49. अध्याय - 13 कोठारी आयोग
  50. महत्वपूर्ण तथ्य
  51. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  52. उत्तरमाला
  53. अध्याय - 14 राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 1986 एवं 1992
  54. महत्वपूर्ण तथ्य
  55. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  56. उत्तरमाला
  57. अध्याय - 15 राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 2020
  58. महत्वपूर्ण तथ्य
  59. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  60. उत्तरमाला
  61. अध्याय - 16 पूर्व प्राथमिक शिक्षा की समस्यायें
  62. महत्वपूर्ण तथ्य
  63. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  64. उत्तरमाला
  65. अध्याय - 17 प्रारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा की समस्यायें
  66. महत्वपूर्ण तथ्य
  67. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  68. उत्तरमाला
  69. अध्याय - 18 उच्च शिक्षा की समस्यायें
  70. महत्वपूर्ण तथ्य
  71. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  72. उत्तरमाला
  73. अध्याय - 19 भारतीय शिक्षा को प्रभावित करने वाले कारक
  74. महत्वपूर्ण तथ्य
  75. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  76. उत्तरमाला

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book